Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

सांसद अरुण गोविल ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सांसद अरुण गोविल ने पीवीएस मॉल में “दा साबरमती रिपोर्ट” फिल्म मेरठ शहर विधानसभा, कैंट विधानसभा, दक्षिण विधानसभा और किठौर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ देखी। सभी कार्यकर्ता सांसद अरुण गोविल के साथ यह फ़िल्म देखने के लिए उत्साहित थे। पूरा हॉल कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ था।

सांसद अरुण गोविल ने कहा कि ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए। इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है। यह अतीत का एक ऐसा काला सच दबाया गया था जो इस फिल्म ने उजागर किया है। जनता के सामने अतीत की सारी सच्चाई सामने लेकर ये फिल्म आई है।

27 फरवरी, 2002 की सुबह मुजफ्फरनगर से निकली साबरमती एक्सप्रेस गोधरा पहुंचने वाली थी। अहमदाबाद जा रही ट्रेन में कम से कम 2,000 कारसेवक अयोध्या से सवार हुए थे। साबरमती एक्सप्रेस अभी गोधरा स्टेशन पर पहुंची ही थी कि सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने धावा बोल दिया। कोच में बाहर से आग लगा दी थी।

04 13

साबरमती फिल्म समाज को सच्चाई से अवगत कराने वाली महत्वपूर्ण कृति है। साबरमती एक्सप्रेस में कारसेवकों को जिंदा जलाने की घटना का वास्तविक चित्रण किया गया है।

यह फिल्म सच्चाई को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी और इतिहास को सही रूप में प्रस्तुत करेगी। इस मौक़े पर सांसद अरुण गोविल, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी, अरुण वशिष्ठ, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील चड्ढा, सीमा श्रीवास्तव, विधान सभा के सांसद प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, सन्नी गुप्ता, रोबिन गुर्जर, अमित शर्मा, विक्की तनेज़ा, मण्डल अध्यक्ष नरेश गुप्ता, मुकेश दशमाना और संजय गुप्ता उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img