Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा-दयाबेन के लौटने की संभावना नहीं, फैंस ने की नाराजगी जाहिर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हाकर्दक स्वागत और अभिनंदन है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी जगत के मोस्ट पॉपुलर शो में से एक है। यह शो काफी समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, लेकिन इस शो में दिशा वकानी यानी दयाबेन की अनुपस्थिति लंबे समय से चली आ रही है। दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा ने 2018 में अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए छुट्टी ली थी और तब से वह वापस शो में नहीं लौटी हैं। जबकि असित मोदी ने अक्सर प्रशंसकों को दयाबेन को वापस लाने के अपने प्रयास के बारे में बताया है, उन्होंने अब पुष्टि की है कि दिशा शो में फिर से शामिल नहीं होंगी। इस खबर को सुनते ही सोशल मीडिया पर फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

असित मोदी ने कहा दयाबेन के लौटने की संभावना नहीं

बता दें कि, असित ने शो से दिशा की लंबे समय से अनुपस्थिति पर बात की। असित मोदी ने कहा कि दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है। कई बार परिस्थितियां इस तरह बदल जाती हैं कि कुछ चीजें हो जाती हैं और उसमें देरी हो जाती है। कई बार कहानी लंबी हो जाती है। असित मोदी ने आगे खुलासा किया कि दिशा वकानी के शो में लौटने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह इस समय अपने दो बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं।

लोगों ने की नाराजगी जाहिर

असित मोदी के इस बयान को सुनकर दर्शक काफी निराश हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शो बंद करो। वही बेस्ट रहेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनको हर किरदार का रिप्लेसमेंट मिल जाता है। कोई भी कलाकार दो-तीन महीने के बाद शो छोड़ कर चला जाता है और इनको नया चेहरा भी मिल जाता है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘शो अपनी चमक खो चुका है। इसे फालतू में बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। इसे बंद कर दीजिए।’ वहीं, कई लोगों का कहना है कि कोई भी उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकता है।

इतने सालों से कर रहा मनोरंजन

बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो 15 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। में दिलीप जोशी भी जेठालाल की अहम भूमिका में हैं। शो का हर किरदार अपने में इतना खास है कि दर्शक इसे देखना काफी पसंद करते हैं

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

BSEB: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया 10वी कक्षा का प्रवेश पत्र,दिए ये निर्देश

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here