जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: स्पोर्ट कारोबार की हब क्रांतिधरा से ब्रांडेड कंपनियों के सामान बनाने वाली कंपनी का टीपीनगर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए बड़ी मात्रा में सामान के साथ एक युवक को भी दबोच लिया है। फिलहाल थाना पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि ब्रांड प्रोटेक्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम की कंपनी है। कंपनी के निदेशक धीरेंद्र सिंह मंगलवार को टीपीनगर थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें ब्रांडेड कंपनी के डुप्लीकेट सामान बनाने की सूचना मिल रही थी। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से देश के कई राज्यों में एसजी कंपनी के डुप्लीकेट बैटिंग पैड सप्लाई हो रहे हैं। जिसके बाद से उनकी टीम इसकी पुष्टि करने में जुट गई।
दो दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि एसजी के बैटिंग पैड की एक बड़ी खेप सप्लाई होने जा रही है। उन्होंने पुलिस को पूरा प्लान समझाया। जिसके बाद थाना पुलिस ने एक टीम तैयार कर कंपनी के साथ भेज दी। बागपत रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने से चंद कदम की दूरी पर पुलिस ने एक वाहन को पकड़ लिया। जिसमें बड़ी संख्या में बैटिंग पैड भरे हुए थे। जो हूबहू असली की तरह दिख रहे थे। पुलिस ने सामान के साथ एक युवक को हिरासत में लिया।
ब्रांड प्रोटेक्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम स्थित कंपनी के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि काफी लंबे समय से टीपी नगर थाना क्षेत्र में एसजी कंपनी का नकली सामान तैयार किया जा रहा था। डुप्लीकेट सामान मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था।
थाना टीपी नगर की पुलिस को आरोपी युवक ने बताया कि वह मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर का निवासी है और उसका नाम समीर है। युवक के पास से कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिससे वह अलग अलग व्हाट्सअप नंबर से ऑर्डर लेता था। पहले सैंपल के फोटो भेजे जाते थे। जिस सैंपल को खरीददार पसंद करते थे, वही सामान तैयार कर सप्लाई कर दिया जाता था। 2400 रुपये का बैटिंग पैड यह 1000 से 1500 रुपये में बेच रहे थे। युवक के पास से कई फर्म के नंबर भी बरामद हुए हैं।
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी सुबोद कुमार सक्सेना ने बताया कि एसजी कंपनी के डुप्लीकेट माल के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1