जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखी है। बताया जा रहा है कि, आम आदमी पार्टी वॉलंटियर्स के मारपीट के केस को लेकर सीएम ने चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने लिखा कि पुलिस रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचाने की कोशिश कर रही है। आप कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती गलत बयान पर साइन करवाया जा रहा। एसएचओ गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर हो। पुलिस बिधूड़ी के खिलाफ केस रफादफा करना चाहती है।
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने पलटवार किया
इस पर भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आतिशी के पास कोई सबूत है तो उन्हें पेश करना चाहिए, अगर उनके पास तथ्य हैं तो उन्हें तथ्यों के आधार पर बात करनी चाहिए। निराधार आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है। वे जानती हैं कि वे चुनाव हार रही हैं इसलिए निराधार आरोप लगा रही हैं।”