- राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का होगा संचालन
- मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अब प्रदेश में आरोग्य मंदिर के नाम से बनाए जाएंगे स्वास्थ्य केंद्र
अमित पंवार
बागपत: स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर अब अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे। इसके लिए बकायदा बजट जारी हो गया है और चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश के 50 जनपदों में 1013 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं पीएम अभीम योजना के अंतर्गत 250 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक की भांति अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की जाएगी। प्रदेश में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना पहली बार होने जा रही है। इनका संचालन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की तरह किया जाएगा। आरोग्य मंदिरों के लिए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। संविदा के तौर पर चिकित्सकों को भर्ती किया जाएगा। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 50 जनपदों का चयन अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना के लिए किया गया है।
प्रदेश में 722 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 1013 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं पीएम-अभीम योजना के अंतर्गत 250 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करते हुए स्वास्थ्य सेवाअइों का लाभ नगरीय क्षेत्रों में दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने इस संबंध में संबंधित जनपदों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना कर उनका संचालन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए। एसीएमओ डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि आरोग्य मंदिरों की स्थापना की जा रही है। बागपत जनपद में तीन तैयार कर लिए गए हैं और तीन तैयार कराए जा रहे हैं। बाकी जनपदों में भी इसी तरह से निर्देश शासन से दिए गए हैं।
इन जनपदों में बनेंगे आरोग्य मंदिर
मेरठ, बागपत, शामली, बिजनौर, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, फिरोजाबाद, हरदोई, बुलंदशहर, जालौन, लखीमपुर-खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, अमरोहा, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, हाथरस, कासगंज, संतकबीरनगर, बांदा, कन्नौज, कौशांबी, प्रतापगढ़, मैनपुरी, सोनभद्र, हमीरपुर, अलीगढ़, बलरामपुर, भदोही, बिजनौर, बदायूं, गोंडा, महोबा, ललितपुर, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, एटा, जौनपुर, पीलीभीत, प्रयागराज, संभल, हापुड़, बलिया, फतेहपुर, झांसी, कानपुर देहात, सीतापुर, देवरिया, महाराजगंज।
जनपद आयोग्य मंदिर की संख्या
बागपत 6
बिजनौर 4
मेरठ 56
मुरादाबाद 54
बुलंदशहर 18
हापुड़ 12
शामली 2