- सीएम योगी का वादा, जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर अफसरों से मांगा प्लान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सीएम योगी ने मेरठ को प्रयागराज की तर्ज पर हाईटेक सिटी बनाने का वादा किया है। कार्यक्रम से निपटने के बाद सीएम योगी कमिश्नरी सभागार में प्रेस से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि मेरठ की इनर रिंग रोड, ट्रैफिक जाम, ड्रेनेज, अंडर पास, फ्लाई ओवर व सिटी के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों ने उनसे जो कुछ मांगा है उनकी सरकार वो सब मेरठ को मुहैय्या कराएगी। इनर रिंग रोड समेत तमाम समस्याएं जो उनके समक्ष रखी गयी हैं उन्होंने उन सभी पर स्थानी अधिकारियों से तत्काल प्लान बनाकर लखनऊ भेजने को कहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज की तर्ज पर ही मेरठ को एक हाईटेक सिटी बनाने के लिए उनकी सरकार जो भी बेहतर से बेहतर संभव हो सकता है वो करेगी। जो कार्य यहां प्रस्तावित हैं उनमें बेडिंग जोन व बैंडर के पुनर्वास, ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया जाना, छोटे-छोटे अंडरपास का निर्माण, शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या, सड़कों के चौड़ीकरण, शहर में नए फ्लाईओवर का निर्माण आदि ये तमाम कार्य मेरठ को लेकर जो प्लान किया रहा है उसका हिस्सा हैं। सीएम योगी ने प्रयागराज में जिस तर्ज पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया, उसी तेज पर तमाम चीजें मेरठ को दिए जाने का वादा रविवार को मेरठ से किया है।
पहले दी जा चुकी हैं ये सौगात
सीएम योगी ने बताया कि मेरठ प्रदेश का इकलौता ऐसा सिटी है जहां से सबसे ज्यादा कनेक्टिविटी है। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे देश के सबसे शानदार एक्सप्रेस वे में शामिल हैं। देश की पहली रैपिड रेल भी मेरठ से दिल्ली के बीच पहले ही संचालित हो चुकी है। मेरठ के गंगा एक्सप्रेस वे को हरिद्वार तक लिंक किया जा रहा है। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस का काम अंतिम चरण में है वो भी सौगात मेरठ के हिस्से में आई है।
हवाई उड़ान और हाईकोर्ट बेंच पर चुप्पी
सांसद अरुण गोविल व राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ से हवाई उड़ान शुरू कराने तथा हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का भी आग्रह सीएम योगी से बैठक में किया, लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान ये दोनों विषय सामने नहीं आए।