Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास लेने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा-मैं वनडे प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीती रविवार रात आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियन्स ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में कैप्टन रोहित शर्मा ने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुकाबले में नतीजा अपने हक में होना शानदार अहसास है। इसके अलावा संन्यास लेने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, मैं वनडे प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। कृप्या अफवाहें मत फैलाइए। कोई फ्यूचर प्लान नहीं हैं जो हो रहा है वो चलता जाएगा।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1898801323354808516 

राहुल द्रविड़ के लिए कही ये बात

रोहित शर्मा ने कहा कि, जब आप कुछ अलग कर रहे होते हैं तो आपको टीम और प्रबंधन का समर्थन प्राप्त होना चाहिए। मैंने पहले राहुल भाई राहुल द्रविड़ से बात की और अब गौतम गंभीर से भी। मैं वास्तव में ऐसा करना चाहता था। मैं इन वर्षों में एक अलग शैली में खेला और अब हम इस शैली के साथ परिणाम हासिल कर रहे हैं।’

इतने साल मैंने अलग अंदाज में खेला: रोहित शर्मा

आगे रोहित कहते है कि, मैंने राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर से इस पर बात की। मैं ऐसा वाकई करना चाहता था। इतने साल मैंने अलग अंदाज में खेला है और अब हमें इससे नतीजे मिल रहे हैं।’ अपने हरफनमौलाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस गहराई से मुझे खेलने की आजादी मिली और काफी मदद हुई। जडेजा आठवें नंबर पर आ रहा है जिससे खुलकर खेलने का भरोसा मिला।’

केएल राहुल की तारिफ करते हुए क्या बोले रोहित शर्मा?

उन्होंने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा, ‘बहुत मजबूत दिमाग और वह दबाव से कभी नहीं घबराता। यही वजह है कि हम उसे बीच के ओवरों में चाहते थे। वह बल्लेबाजी करता है तो काफी ठहराव के साथ और हालात के अनुरूप खेलता है। वह हार्दिक जैसे दूसरे बल्लेबाजों को आजादी देता है।’

नौ विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह कुछ अलग है। हम इस तरह की पिचों पर खेलते हैं तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करे। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और पांच विकेट लिये थे। उसकी गेंदबाजी कमाल की है।’

विराट कोहली के लिए कही ये बात

विराट कोहली हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने कहा, ‘यह अद्भुत रहा है, हम ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे। अद्भुत युवाओं के साथ खेलना बहुत अच्छा लगा। वे भारत को सही दिशा में ले जा रहे हैं। इतने लंबे समय तक खेलने के बाद आप दबाव में खेलने के लिए उत्सुक होते हैं। खिताब जीतने के लिए पूरी टीम को अलग अलग मैच में आगे बढ़ना होता है।’

भारत ने तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले के कमाल और स्पिनरों के धमाल के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए।

उनकी कप्तानी में यह टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीता। भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाये बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार खिताब जीता। कोई दूसरी टीम तीन बार यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

NEET UG Exam 2025: कल आयोजित की जाएगी NEET UG परीक्षा, Exam देने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें…

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

CBSE Board Result 2025: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, जानें कहां और कैसे चेक करें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img