- पउप्र. संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की मीटिंग आयोजित
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि खुदरा व्यापार संकट के दौर में है। इसलिए सरकार को छोटे व्यापारियों के लिए आर्थिक राहत पैकेज जारी किया जाना चाहिए। गुरुवार को शामली शहर के सुभाष चौक स्थित मुख्यालय पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेशध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने बताया कि वह 6 दिसंबर से प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं।
उन्होंने पहले चरण में जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुड़, आदि जिलों के साथ मोदीनगर, मेरठ आदि नगर इकाइयों में जाकर व्यापारियों को आर्थिक राहत पैकेज हेतु जागरुक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारी यदि एकजुट होगा तो सरकार व्यापारी को अवश्य ही आर्थिक राहत पैकेज जारी करेगी।
उन्होंने बताया कि पूरे कोराना संकट कॉल में व्यापारियों ने जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बराबर जारी रखते हुए उन्हें भोजन व राहत सामग्री मुहैया कराकर आम जनों तथा सरकार को भरपूर सहयोग किया। मगर लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन में व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया।
उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा गई उनके व्यापार टूट गए, कुछ व्यापारी तो आज तक भी अपने व्यापार को पटरी पर नहीं ला सके। सरकार ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है। संगठन का यह आंदोलन राहत पैकेज जारी होने तक जारी रहेगा। प्रदेशध्यक्ष ने कहा आगामी 15 जनवरी को प्रदेश भर में व्यापारी अपने-अपने जिलों में नगरों में पैदल मार्च निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपेंगे।
यदि सरकार 30 जनवरी तक किसी प्रकार के आर्थिक राहत पैकेज को जारी नहीं करती है तो फरवरी माह में प्रदेश का व्यापारी दिल्ली कूच करेगा और वही जाकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में सुभाष चंद धीमान, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, शिवांग गर्ग, महेश धीमान, अनुज गोयल, सूर्यवीर सिंह, मनोज मित्तल, आशुपुरी, राजीव गर्ग, गौरव गर्ग आदि उपस्थित रहे।