Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

Muzaffarnagar News: बीएसए ने खतौली ब्लॉक के विद्यालयों का किया औचक निरीक्ष,बीआरसी कार्यालय पर ताला मिला बंद, अनुपस्थिति कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास खंड खतौली अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षण गतिविधियों, स्टाफ उपस्थिति, भौतिक संसाधनों तथा मध्यान्ह भोजन योजना की स्थिति का आकलन करना रहा।

14 10

निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय खानूपुर में 139 नामांकित छात्रों में से 118 उपस्थित पाए गए। समस्त स्टाफ उपस्थित था और शिक्षण स्तर संतोषजनक पाया गया। हालांकि, विद्यालय में यूनिफॉर्म की अनुपालन आंशिक रूप से पाया गया तथा समरसेबल की लाइन खराब होने के कारण मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट व शौचालय में रनिंग वाटर उपलब्ध नहीं था। इंचार्ज अध्यापिका को जल्द सुधार कराने के निर्देश दिए गए।

उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसी में निरीक्षण के समय कुल 114 नामांकित छात्रों में से 92 छात्र उपस्थित पाए गए। एक शिक्षिका चिकित्सा अवकाश व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाल्य देखभाल अवकाश पर थीं। अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय की भौतिक व शैक्षिक स्थिति संतोषजनक पाई गई। प्राथमिक विद्यालय भैंसी-2 में 91 नामांकित छात्रों में से 80 उपस्थित मिले। समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में थे। अन्य व्यवस्थाएं जैसे स्वच्छ जल, शौचालय और मध्यान्ह भोजन भी संतोषजनक रूप से संचालित हो रही थीं।

ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) कार्यालय भैंसी, खतौली का निरीक्षण प्रातः 10.08 बजे किया गया, जहां कार्यालय ताला बंद पाया गया। निर्धारित समय पर स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध पृथक से कार्यवाही की जा रही है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालयों की गुणवत्ता सुधार के लिए इस प्रकार के निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, जिससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित हो सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img