Saturday, July 19, 2025
- Advertisement -

Meerut News: विजिलेंस टीम ने पांच को बिजली चोरी करते पकड़ा

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: सोमवार को नगर में विजिलेंस और मवाना बिजलीघर की टीम ने संयुक्त रूप से मॉर्निंग रेड की। इस मॉर्निंग रेड के दौरान मोहल्ला मुन्नालाल निवासी हनीफ उर्फ मुच्छड़ ने टीम के साथ धक्का-मुक्खी की। मारपीट व गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। अवर अभियंता ने इस मामले की तहरीर में आरोपी को नामजद करते हुए मवाना थाने पर दी। उधर, केबल से सीधे बिजली चोरी करते पांच लोग पकड़े गये हैं। उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट कंकरखेड़ा बिजली थाने में दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई मवाना के अवर अभियंता सीएस मौर्य के द्वारा की गई है। बिजली चोरी करने वालों में नगर के मोहल्ला तिहाई बकरा मार्केट निवासी नाजरीन, मोहल्ला तिहाई निवासी नाजिम, मोहल्ला खैरातअली निवासी बोबी, मोहल्ला मुन्नालाल निवासी राजा पुत्र इदरीश और हनीफ मुच्छड़ के नाम प्रमुख है। इन पांचों के खिलाफ केबल से बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया है। मोहल्ला मुन्नालाल निवासी हनीफ उर्फ मुच्छड़ के खिलाफ मवाना थाने पर दी गई तहरीर पर टीजी टू मुकुल त्यागी व संविदा लाइनमैन नितिन व शाहरुख खान के हस्ताक्षर भी है। तहरीर में आरोपी पर रिपोर्ट दज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस बारे में थाना प्रभारी अखिलेख मिश्र ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

अफीम-गांजा बेचने के विरोध पर जमकर पीटा, दो घायल

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव लाला मुहम्मदपुर में नशीले पदार्थ बेचने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। जिस पर नशे का कारोबार करने के आरोपी लोगों ने शिकायत करने वाले परिवार पर हमला कर दिया। हमले में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही है। सोमवार को लाला मुहम्मदपुर के पीड़ित एसएसपी कार्यालय पर पहुंचें। उन्होंने कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि शाहिद, आदिल, इंतजार, शाहवेज, फरीद, सलमान, फिरोज व वकील आदि भांग, अफीम, गांजा आदि बेचते हैं। इनकी शिकायत उनका परिवार करता है इसलिए वे परिवार से रंजिश रखते हैं। इस रंजिश के चलते गत 24 मई की रात में करीब आठ बजे इन लोगों ने घर के बाहर खड़े जब्बार तथा उसके पुत्रों मईनुद्दीन व साजिद पर लाठी-डंडों से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। हमले में मईनुद्दीन व साजिद को गंभीर चोटें आर्इं। आरोपियों ने महिलाओं के साथ भी बदतमीजी करते हुए मारपीट की। सूचना पर डायल-112 पर पहुंची। पुलिस के आते ही हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मेडिकल कराकर कंकरखेड़ा थाने पर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

51 चरखी चाइनीज मांझे की खेप के साथ दो दुकानदार गिरफ्तार

लिसाड़ी गेट पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से 51 चरखी चाइनीज मांझे की बरामद की। दोनों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जनपद में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। एक महीने पहले कुटी चौराहे पर बाइक सवार युवक की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। फिर भी, चोरी छिपे चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। सोमवार को लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले दो दुकानदार अनिल जौली पुत्र किशन लाल निवासी आजाद रोड गोलाकुआं तथा साजिद पुत्र उस्मान निवासी शाहजहां कालोनी को मांझा बेचते के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से 51 चरखी चाइनीज मांझे की बरामद की हैं। दोनों आरोपियो के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

गांजा तस्करों को अदालत ने भेजा जेल

सब्जी की आड़ में गांजा सप्लाई करने वाले पांच तस्करों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। टीपी नगर थाना पुलिस ने रविवार को छोटा हाथी में लौकी, सीताफल, खीरे की पोटली के नीचे 122 किग्रा गांजा भर रखा था। नारकोटिक टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-58 स्थित वेदव्यास पुरी चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया था। इनमें गाडी का ड्राइवर भी शामिल था। सीओ अंतरिक्ष जैन ने बताया कि ये तस्कर मेरठ से नोएडा, दिल्ली की तरफ गांजा बेचने जा रहे थे। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 61 लाख रुपये बताई गई थी। एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि गांजा की तस्करी में गिरफ्तार किए गए पांच तस्करों अनुज कुमार पुत्र कुबाड़ी, रचित कुमार पुत्र महेश कुमार, जोनी कुमार पुत्र राजू तथा जतिन कुमार पुत्र जगपाल व अनिकेत पुत्र बिलेन्द्र उर्फ बिजेन्द्र को सोमवार को अदालत में पेश किया। जहां से उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

सरेराह महिला से अश्लील हरकत करने पर शोहदा गिरफ्तार

लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बच्ची के साथ जा रही महिला से बाइक सवार शोहदे द्वारा सरेराह छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पीड़िता ने मनचले के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही, आरोपी की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्ची के साथ बुर्कानशी एक महिला जाते हुए नजर आ रही है। इसी बीच बाइक सवारी एक युवक महिला के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने लगता है। महिला के विरोध करने पर मनचला बाइक तेजी से लेकर मौके से फरार हो जाता है। यह पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित ने मनचले के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त सुहैल पुत्र निजामुद्दीन निवासी लक्खीपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी शौकी को गिरफ्तार कर लिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img