Friday, August 1, 2025
- Advertisement -

रेलवे में नया नियम: अब ट्रेन में फर्जी आधार से यात्रा करना होगा मुश्किल, एम आधार ऐप से तुरंत होगी पहचान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ट्रेन में फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब टिकट जांच कर्मचारी (TTE) ‘mAadhaar ऐप’ की मदद से यात्रियों के आधार कार्ड की तुरंत जांच कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था के तहत TTE ट्रेन के अंदर ही आधार की सत्यता की पुष्टि कर पाएंगे, जिससे फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए यात्रा करने वालों पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी।

हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन पहले से टीटीई को मिली हुई है। इस मशीन से टिकट का सत्यापन और खाली बर्थ की आसानी से जानकारी मिल जाती है। अब आधार जांच की सुविधा भी मशीन में करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर अपने मोबाइल पर एम आधार एप डाउनलोड करेंगे। जिससे वह क्यूआर कोड आधारित जांच कर सकेंगे। क्यूआर कोड से स्कैन करते ही उनके मोबाइल पर आधार नंबर, तस्वीर, नाम, लिंग, जन्मतिथि व पता दिखने लगेगा। इससे आधार का तुरंत ही सत्यापन हो सकेगा।

ऑफलाइन मोड में भी चलाया जा सकेगा एप

एम आधार ऐप इसलिए भी खास है कि इसे ऑफलाइन मोड में भी चलाया जा सकेगा। ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल में अधिकतर नेटवर्क नहीं मिलते, जिसकी वजह से ऑनलाइन मोड ऐप काम नहीं कर पाता। लेकिन यह ऐप ऑफलाइन काम करेगा, जिससे आधार का सत्यापन आसानी से हो सकेगा। वहीं जो भी यात्री फर्जी आधार कार्ड पर यात्रा करते पकड़े जाएंगे, उन्हें तत्काल आरपीएफ, जीआरपी या स्थानीय पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले करना होगा।

टीटीई को एप डाउनलोड करने के दिए निर्देश

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि टीटीई एम आधार ऐप की सुविधा से ट्रेन में फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने वालों का सत्यापन कर सकेंगे। सभी टीटीई को एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फर्टिलाइजर के हर दाने का उपयोग जरूरी

कृषि की छोटी-छोटी तकनीकी का कृषकों द्वारा शत-प्रतिशत अंगीकरण...

प्राकृतिक और जैविक खेती से ही समाधान

राजकुमार सिन्हा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेवा-निवृत्ति के बाद...

जाग्रत अवस्थ

जापान में एक ऐसा योगी रहता था नित कहता...
spot_imgspot_img