Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

एम्स के वेबिनार में नेत्रदान का आह्वान, सबको मिलेगी आंखों की रोशनी

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में नेत्र रोग विभाग की ओर से नेत्र पखवाड़े के तहत उत्तराखंड में आई बैंकिंग एवं काॅर्निया प्रत्यारोपण विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रो. रविकांत ने कहा कि देश को अंधेपन से सामूहिक नेत्रदान के संकल्प से ही मुक्त किया जा सकता है। लिहाजा इसके लिए लोगों को बढ़-चढ़ कर आगे आना होगा।

इस अवसर एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने समाज के सभी वर्गों के लोगों से नेत्रदान करने की प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा ​कि नेत्रदान संकल्प से ही हम अपने देश में व्याप्त अंधेपन की समस्या को समाप्त कर सकते हैं। एम्स निदेशक ने नेत्र रोग विभाग की ओर से आयोजित वेबिनार की काफी सराहना भी की।

वहीं, एम्स दिल्ली के आरपी सेंटर ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी साइंसेज की संकाय सदस्य एवं आई बैंक एसोसिएसन ऑफ इंडिया की सचिव प्रो. नम्रता शर्मा ने काॅर्निया संग्रहण और उसके प्रत्यारोपण पर चर्चा की।

वेबिनार में एम्स के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने काॅर्निया अंधापन के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारे देश में लगभग 10 से 20 लाख लोग काॅर्निया के अंधेपन से ग्रसित हैं।

वहीं, उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अध्यक्ष डॉ. अंजलि नौटियाल ने प्रदेश में शुरुआत से अब तक, नेत्र बैंक एवं काॅर्निया प्रत्यारोपण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.