नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। एशिया कप 2025 का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, और एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच की उस चरम सीमा पर ले जाएगा जहां सांसें थम जाएं, लेकिन नजरें टिकी रहें मैदान पर।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहले ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4 में भिड़ चुकी हैं, और अब यह तीसरी और निर्णायक टक्कर है। हर बार की तरह इस बार भी मुकाबले से पहले मैदान के बाहर माहौल गर्म रहा — बयानबाज़ी, रणनीति और इतिहास की बातें… लेकिन अब सबकी निगाहें सिर्फ और सिर्फ मैदान पर होंगी।

एशिया कप 2025 में आमने-सामने
ग्रुप स्टेज
भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की — अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी
सुपर-4 मुकाबला
पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत हासिल की — बाबर आज़म का अर्धशतक
आज के मैच से जुड़ी खास बातें
स्थान: नेशनल स्टेडियम, कराची
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
पिच रिपोर्ट: स्पिनर्स को मदद, लेकिन बैटिंग के लिए भी बेहतर विकेट
मौसम: साफ, बारिश की संभावना नहीं
भारत की संभावित XI
अभिषेक शर्मा
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
संजू सैमसन (wk)
हार्दिक पांड्या (vc)
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल
जसप्रीत बुमराह
अर्शदीप सिंह
कुलदीप यादव
X-Factor:
अभिषेक शर्मा: लगातार 3 अर्धशतक और धमाकेदार फॉर्म
बुमराह: पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा खतरनाक
पाकिस्तान की संभावित XI
बाबर आज़म (c)
मोहम्मद रिजवान (wk)
फखर जमां
इफ्तिखार अहमद
शोएब मलिक
शादाब खान
इमाद वसीम
शाहीन अफरीदी
हारिस रऊफ
मोहम्मद नवाज
नसीम शाह
X-Factor:
शाहीन अफरीदी बनाम अभिषेक शर्मा: एक बार फिर होगी टक्कर
बाबर आज़म: कप्तानी और बल्लेबाज़ी में संतुलन
सुनील गावस्कर की चेतावनी
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने फाइनल से पहले पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा-“अभी भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी की पूरी ताकत दिखी नहीं है। गिल, सूर्या, हार्दिक – ये अभी बाकी हैं धमाका करने को।”
फाइनल पर क्या दांव है?
भारत एशिया कप का 8वां T20 खिताब जीतने की कोशिश में है।
पाकिस्तान पहली बार T20 फॉर्मेट में एशिया कप फाइनल जीतना चाहेगा।
दोनों ही टीमों के लिए यह विश्व कप से पहले बड़ी मनोवैज्ञानिक जीत होगी।
कहां देखें लाइव?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
डिज़्नी+ हॉटस्टार (मोबाइल)
ऑल इंडिया रेडियो पर कमेंट्री उपलब्ध

