जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: क्षेत्र के नूरपुर मुजविदा परिषदीय स्कूल में शुक्रवार को बुजुर्गों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में स्कूल की शिक्षिकाओं ने बुजुर्गों को कंबल व अन्य वस्तुएं देकर सम्मानित किया।
क्षेत्र के नूरपुर मुजविदा गांव में शुक्रवार को स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उन्होंने ने गांव के बुजुर्गों को कंबल, चादर व अन्य सामान देकर सम्मानित किया। इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि बच्चों को पहली शिक्षा अपने बड़े बुजुर्गों के सम्मान की ही देनी चाहिए। शिक्षा का उद्देश्य ही संस्कार व संस्कृति की जानकारी प्राप्त करना है।
वर्तमान समय में युवा शिक्षा तो प्राप्त कर रहे है, लेकिन उनके संस्कार गायब होते जा रहे है। युवा संस्कार विहीन होते जा रहे है। जिसके चलते वह बुजुर्गों का सम्मान नहीं कर पाते है। लेकिन शिक्षकों व अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को शिक्षा के साथ बड़े बुजुर्गों के सम्मान की शिक्षा दे।
सम्भवत: स्वंय भी बुजुर्गों का सम्मान कर उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि उनके सम्मान में ही हमारा भी सम्मान छुपा हुआ है। उन्होंने बुजुर्गों से भी बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का आहवान किया। अनिता शर्मा, अनुपमा रानी, रेखा, अन्नू, सरिता शिक्षिकाओं के साथ परमानन्द, बिरजू, चरण सिंह, मलखान सिंह, रामपाल, कलावती, सरबती कुंतेश, झुम्मन, फूल सिंह, रामबीरी, कमलावती, रूपवती, बिश्मती, प्रेम, बीरो, बीरपाल, कृष्ण, जग्गो आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
अहिेंसा सेवा ट्रस्ट ने निर्धन लोगों को कंबल वितरित किए
चांदीनगर: खट्टा प्रहलादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट ने 51 निर्धन लोगों को कंबल का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ उपस्थित समाजसेवी मनीष गर्ग ने किया। मनीष गर्ग ने कहा कि हमें अपनी सामर्थ्य के अनुसार गरीबों की सेवा करते रहना चाहिए।
संचालन मनोज शर्मा ने किया एवं अध्यक्षता कैप्टन कमल सिंह ने की। अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए हमें और सभी संपन्न परिवारों को गरीबों और ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। इस अवसर पर विकास रावत, अंकुर गुप्ता, प्रमोद जैन, अजय प्रधान, राजू प्रधान आदि मौजूद रहे।