मुख्य संवाददाता |
बागपत: नव वर्ष के उपलक्ष्य में शिक्षण संस्थाओं में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधन, स्टाफ ने आहुति दी और नए साल की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा पौधरोपण भी किया गया।
नव वर्ष पर शुक्रवार को मवीकलां स्थित श्री विनायक कालेज आॅफ एजुकेशन में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज प्रबंधक परविंद्र धामा ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं व अन्य के साथ आहुति दी और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने नए साल की शुरुआत पर कहा कि नए जोश और जुनून के साथ मेहनत करें। मेहनत का फल हमेशा अच्छा ही होता है। इस अवसर पर देवेंद्र धामा, विवेक धामा, अमित शर्मा, अजय धामा, मुकेश, संगीता वर्मा, बिजेंद्र सिंह, रूबीना, आकाश तंवर, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे। जौनमानी पिलाना स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में भी नव वर्ष पर हवन आयोजि किया गया।
स्कूल प्रबंधक परविंद्र धामा ने समस्त स्टाफ व अन्य के साथ आहुति दी। इस अवसर पर धीरज शर्मा, ममता, दुर्गेश शर्मा, सिंपल चौहान, सोनल कौशिक, निगहत, इमरोज अहमद, डॉ. मल्लिकार्जुन केरथी आदि मौजूद रहे। बीआरसी स्थित परिषदीय संविलियन विद्यालय में भी नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन आयोजित किया गया।
हवन में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आहुति डाली और एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक योगेश शर्मा, स्वाति राणा, मनीषा, रूबी राठी, पिंकी रानी, मनोरमा, देवेंद्र कुमार, विनोद यादव, सोनिया कपूर आदि मौजूद रहे।
वॉइस डांस एकेडमी में नए वर्ष पर काटा केक
नगर के ठाकुृर द्वारा मोहल्ला स्थित प्रोग्राम वॉइस डांस एकेडमी में नए वर्ष का शुभारंभ केक काटकर किया गया और उसके बाद वहां गानों पर छात्र-छात्राआें ने डांस कर नए वर्ष का शुभारंभ किया गया। डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने कहा कि नए साल को आपसी भाईचार व उत्साह के साथ मनाना चाहिए और सभी को अपने जीवन की नई शुरूआत करनी चाहिए। फाउंडर एंड कोरियोग्राफर शुभम सिंघल ने भी विचार रखे। इस मौके पर सागर, यशिका गुप्ता, रोहित, सूरज, सागर, रिम्शा, शिवेन, नैतिक, तानिया, दानिश, सिया, माही, रिया, अनंत, रिदित, संयम, वैभव, अरुण आदि मौजूद रहे।
पौधारोपण कर नया वर्ष मनाया
नगर के जैन इंटर कॉलेज में नए वर्ष के शुभारंभ पर पौधारोपण किया गया और कहा कि जन्मदिन, शादी समारोह या कोई भी खुशी के समय में यादगार के पलों में एक नई कड़ी पौधे लगाओ को ज्यादा महत्व देते हैं। इस मौके पर पंकज जैन, जिवेन्द्र जैन, सत्येन्द्र जैन, विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश चौहान आदि मौजूद रहे।