- आपत्तिजनक पोस्ट भेजने व चार लाख रूपये की रंगदारी मांगने का था आरोप
जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: अफजलगढ़ पुलिस ने मोबाईल व्हाटसप पर आपत्तिजनक पोस्ट भेजने व चार लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्त मुुकुल व मनोज को ग्राम भागीजोत वाले रास्ते पर मुर्गी फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी नव वर्ष के मौके पर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र व जनता ने प्रंशसा की।
थाना अफजलगढ़ में विभोर गोयल पुत्र लक्ष्मीकांत गोयल निवासी मौहल्ला गौहर अली खां कस्बा व थाना अफजलगढ़ की पत्नी नीति गोयल के मोबाईल व्हाटसप पर आपत्तिजनक पोस्ट व चार लाख रूपये मांगने के संबंध में रिपोर्ट पंजीकृत करायी थी।
जिसमें वांछित अभियुक्त मुकुल पुत्र रूपचंद, मनोज पुत्र सूरज सिंह निवासीगण ग्राम भागीजोत को शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भागीजोत वाले रास्ते पर मुर्गी फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी नव वर्ष के मौके पर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र व जनता ने भूरि भूरि प्रंशसा की है।