जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: तहसील के नजदीक रखे एक खोखे में रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से खोखे में रखा पचास हजार रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
ग्राम स्याऊ में मस्जिद के पास रहने वाले फखरे आलम तहसील के नजदीक खोखे मैं दुकान खोल रखी है। वह दुकान देर रात तक खुलते है। गुरुवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था।
सुबह लगभग चार बजे खोखे में आग लगती देख गश्ती पुलिस पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी खोखा स्वामी को दी। सूचना मिलते ही फखरे आलम परिजनों के साथ दुकान पर पहुच गये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तबतक खोखे में रखा सामान व खोखा पूरी तरह जल कर राख हो चुका था। खोखा स्वामी ने आग लगने से लगभग पचास हजार रुपये का नुकसान होने की बात कही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1