जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: ग्वालीखेडा के मां अंबा बालिका डिग्री कालेज में बुधवार को शैक्षिक गोष्ठी हुई। जिसमें समाज व राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा के उन्नयन पर बल दिया गया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि बागपत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने कहा कि सामाजिक जागरूकता के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षित व जागरूक समाज की राष्ट्र की उन्नति में महत्व भूमिका है।
उन्होंने बालिका शिक्षा को वर्तमान परिवेश में जरूरी बताया। इस दौरान संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने बार एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, महामंत्री रामपाल शर्मा व पूर्व अध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर को शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक महंत डॉ. साधुराम स्वामी की अध्यक्षता व ब्रजपाल शास्त्री के संचालन में हुई गोष्ठी में निदेशक डॉ. रवि पंवार, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ. शबाना, वीर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओमपाल सिंह, प्रधानाचार्य देशपाल तोमर, बच्चू सिंह राणा, रविंद्र राणा, दीपक शर्मा, घनशयाम शास्त्री, सुनील कुमार, बाबूराम प्रधान, देवेंद्र सोनी, पवन तेडा, देशपाल तोमर, इरफान आदि मौजूद रहे।