जनवाणी ब्यूरो।
बिजनौर: राष्ट्रीय लोकदल के रूहेलखंड क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण सिंह देशवाल एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत चुनाव में भागीदारी करेगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन कर पार्टी की ओर से पूरी सक्रियता एवं मेहनत कर चुनाव लड़ाया जाएगा।
अध्यक्ष प्रवीण देशवाल ने बताया कि पंचायत चुनाव वास्तव में ग्रामीण स्तर पर गांव की सरकार बनाने का महत्वपूर्ण चुनाव है। साथ ही चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने तथा राष्ट्रीय लोकदल का ग्रामीण साथियों के प्रति विशेष आत्मीयता को मजबूत करके अवसर भी है। देशवाल ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक जनपद में एक समिति का गठन किया जाएगा।
योग्य उम्मीदवारों का आवेदन प्राप्त कर चयन करेंगे। जिलाध्यक्ष इस समिति में नही होंगे। साथ ही पूर्व विधायक पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद पदाधिकारियों के लिए भी गाइडलाइंस तैयार की गई है। समिति की घोषणा शीघ्र प्रत्येक जनपद में की जाएगी और वरिष्ठ साथियों से विचारोपरांत समिति का गठन होगा।
चुनाव में प्रत्येक पदाधिकारियों, कार्यकर्ता पूरी लगन से चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव क्षेत्रानुसार संगठन की बैठक आयोजित कर संगठन को पंचायत चुनाव के लिए चुस्त दुरूस्त रखा जाएगा।