Friday, August 15, 2025
- Advertisement -

शराब के नशे में धुत फूफा ने किशोर की पीट-पीटकर की हत्या

  • बुआ के घर आए किशोर को उसके फूफा ने हर ही मार डाला

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: थाने के पूठखास गांव में बुआ के घर आए भतीजे की फूफा ने ही शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या कर दी। यही नहीं फूफा ने परिजनों को गुमराह करने के लिए कई बार बयान भी बदले हालांकि इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने फरार फूफा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पिटाई का गला घोंट कर हत्या करने का मामले का खुलासा हो गया है। हत्या को लेकर परिवार वालों में कोहराम मचा है।

सोमवार की देर रात रोहटा थाने पर सरूरपुर थाना के गांव रिठाली निवासी रविंदर गिरी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा वासु 8 वर्ष अपनी बुआ रेशम निवासी पूठखास थाना रोहटा के यहां आया हुआ था। सोमवार की रात परिवार वालों ने सूचना दी कि उसके बेटे की मौत हो गई।

इसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव पड़ा हुआ था। इसे लेकर रेशम के पति रविंद्र ने परिजनों को पहले बताया कि उसकी मौत नहाते समय हुई है, तो कभी। इसे लेकर उसन कई बार बयान बदले जिसके बाद वह मौके से भाग गया।

थाने की पुलिस ने रात में उसे गिरफ्तार कर लिया और उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बता दिया। वहीं दूसरी ओर पीएम रिपोर्ट भी मंगलवार की सुबह आ गई जिसमें गला घोट कर व पिटाई के बाद हत्या करने का मामला सामने आया। इसे लेकर गिरफ्तार फूफा ने पुलिस को बताया कि वह शराब के नशे में और था वासु शैतानी कर रहा था।

इसे लेकर उन्होंने उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गिरफ्तार फूफा को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किये जाने की तैयारी कर रही थी। वहीं दूसरी ओर वासु की हत्या को लेकर परिवार वालों ने फूफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। हत्या को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Puja Pal : पूजा पाल को सपा से निकाला गया, CM Yogi की तारीफ पड़ी भारी

जनवाणी ब्यूरो | यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की...

गेहूं की बुवाई से पहले बीजोपचार करना जरूरी

गेहूं की सफल बुआई के लिए खेत को अच्छी...

चने की बुआई और कीट निवारण

चने की खेती करने की योजना बना रहे लोगों...

स्वतंत्र नहीं स्वच्छंद हैं हम

स्वतंत्रता हर किसी को रास नही आती। खासकर आम...
spot_imgspot_img