Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

जो रूट का शतक, 185 रन की बढ़त

  • दूसरा दिन: इंग्लैंड ने पहली पारी में चार विकेट खोकर बनाए 320 रन 

गॉले (श्रीलंका), एपी: कप्तान जो रूट ने एक साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया जबकि डैन लॉरेन्स ने पदार्पण मैच में ही प्रभाव छोड़ा जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बारिश के कारण चाय के विश्राम के बाद का खेल नहीं हो पाया। इंग्लैंड ने तब चार विकेट पर 320 रन बनाकर पहली पारी में 185 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। श्रीलंका की टीम पहली पारी में 135 रन पर आउट हो गई थी। रूट ने 254 गेंदों का सामना करके नाबाद 168 रन बनाए हैं जबकि लॉरेन्स ने 150 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की। रूट ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टॉ (47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े थे। लॉरेन्स को उनकी पारी के दौरान विकेटकीपर डिकवेला ने दो जीवनदान दिये। आॅफ स्पिनर दिलरूवान परेरा ने दूसरे सत्र के अंतिम क्षणों में दूसरी नयी गेंद से लॉरेन्स को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया। बेयरस्टॉ अपने कल के स्कोर पर ही आउट हो गए। श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज लेसिथ इमबुलदेनिया (तीन विकेट) ने उन्हें गली में कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराया। रूट ने सुबह 66 रन से पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने लंच के बाद पहले ओवर में एक रन लेकर अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह श्रीलंका के खिलाफ उनका दूसरा शतक है। नवंबर 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 226 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान का यह पहला शतक है। जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब रूट के साथ जोस बटलर सात रन पर खेल रहे थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में अस्थमा रोगी रखें खास ख्यालअनूप मिश्रा

सर्दियों में वैसे तो बहुत सी मौसमी बीमारियां हमारे...

बिना दर्द का माइग्रेन

सीतेश कुमार द्विवेदी अधिकतर लोग माइग्रेन का तात्पर्य तेज सिर...
spot_imgspot_img