Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

डीएम ने की रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के कार्यों की समीक्षा

  • आरआरटीएस के लिए वन विभाग कराये 81 पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन
  • नगर निगम ने हटवाये मार्ग के हैंडपंप, होर्डिंग्स

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के कार्यों की अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा करते हुये डीएम के. बालाजी ने अधिकारियों से कहा कि आरआरटीएस एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुये परस्पर समन्वय के साथ कार्य करे।

बैठक में उनके संज्ञान में आया कि वन विभाग द्वारा 81 पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन कराया जाना है तथा 108 पेड़ों की नीलामी उपरान्त कटाई भी की जानी है, जिस पर डीएम ने जिला वन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उनके संज्ञान में आया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा सरकारी भूमि पर पल्हैड़ा में प्रस्तावित क्षेत्रीय कार्यशाला के ले-आउट का अनुमोदन किया जाना है तथा यूपीएसआरटीसी के फ्लैट्स को भी खाली किया जाना है।

जिस पर डीएम ने क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उनके संज्ञान में आया कि परतापुर पुलिस थाने के पांच जब्त वाहन को शिफ्ट किया जाना है, जिस पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि वह दो दिन में इस कार्य को कराये। बैठक में उनके संज्ञान में आया कि नगर निगम द्वारा आरआरटीएस के मार्ग में आने वाले हैंडपंप व होर्डिंग्स को हटाये जाने का कार्य किया जाना है। जिस पर डीएम ने अपर नगरायुक्त को निर्देशित किया कि वह प्राथमिकता पर इस कार्य को करे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एमएस गर्ब्याल, एसडीएम सदर संदीप भागिया, एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय, एसीएम सुनीता सिंह, जिला वन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज केके शर्मा, कैंट बोर्ड के अभियंता, आरआरटीएस के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज त्यागी, आरपी कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

HMPV: अब असम में भी पाया गया है एचएमपीवी पॉजिटिव,10 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

करिश्मा तन्ना की ‘बेबी जॉन’ ने किया निराश

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर...

अनुपमा की नई ‘राही’ होंगी अद्रिजा रॉय

टीवी का सबसे पॉपुलर रह चुका रुपाली गांगुली का...
spot_imgspot_img