जनवाणी ब्यूरो |
शामली: आरके पीजी कॉलेज शामली की राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। शनिवार को आरके पीजी कॉलेज शामली में एनएसएस के चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा़ अरविंद कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी डा़ सौरभ कुमार पाण्डेय ने राष्टपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राष्टगान किया गया।
प्रथम चरण में राष्टपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके साथ ही राष्टीय सड़क सुरक्षा माह के 11 ट्रैफिक नियमों को पालन करने के साथ ही दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने को कैडेट्स को प्रतिबद्ध किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वयं सेवकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही क्विज, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथ ही एक जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रोफेसर आरपी सिंह, डा. चंद्रबली पटेल, डा मांगेराम सैनी, डा. सत्येन्द्र सिंह, संजीव कुमार, डा. एस के श्रोती, लोकेंद्र, सुनील आदि मौजूद रहे।