- आरबीडी में रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत चित्रकला विभाग की ओर से सडक सुरक्षा पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डा.जकिया रफत ने किया।
कार्यक्रम में डा.जकिया रफत प्रतिभागी छात्राओं को दिशा निर्देश देते हुए उन्हें सडक पर चलने के नियम के बारे में अवगत कराया। जिससे वे अपनी व अन्य राहगीरियों का जीवन सुरक्षित कर सके। प्रतियोगिता में विद्यालय की 14 टीमों ने भाग लिया।
जिसमें प्रथम स्थान शहजा, आंचल, कंचन, ज्योतिका, द्वितीय स्थान फरहा, मुस्कान, ज्योति, शगुन चौधरी, सादिया, तृतीय स्थान पर हुमा, संगीता, लक्ष्मी, शिवानी, मानसी, हिमानी, गार्गी चौधरी, सोनिया मलिक ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राबिया , साफिया, तुषा, तनिका, अरिबानाज, अंजुम परवीन, फरहीन, अक्षी आदि ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में डा.सविता मिश्रा, डा.मजू चौधरी, शिखा मालवीय, डा.शताक्षी चौधरी, किश्वर जैदी, उजाला रानी, दीपा, आस्था प्रतिाप, शीबा, प्रिया शर्मा, विनिता पांडे, मंजु अरोडा आदि मौजूद रहे।