- राष्ट्रपिता की पुण्य तिथि को कुष्ठ जागरूकता के रूप में मनाई
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के रूप में मनाई गई। इस अभियान का यह प्रयास है कि कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।
महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मलिन बस्ती नवाब का आहाता में शनिवार को एक ग्रुप मीटिंग की गई। जिसमें डा.शैलेश जैन जिला कुष्ठ अधिकारी बिजनौर ने कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कुष्ठ रोग के लक्षण सुन्न दाग, धब्बे होने पर व तत्रिकाओं में दर्द होने पर अपनी जांच करा कर कुष्ठ का उपचार लेना चाहिए।
जिससे कुष्ठ रोग से होने वाली विकलांगता से बचा सके। ग्रुप मीटिंग में डा.नेहा सैनी कुष्ठ परामर्श दाता, दिनेश कुमार एनएमएस, सौरभ अग्रवाल फिजियों थरैप्सिट, उमानाथ यादव पीएमडब्लू ने भी अपनी भागीदारी की।
इसके अतिरिक्त मलिन बस्ती लडुपुरा व काशीराम कालोनी रामलीला मैदान के पास में गु्रप मीटिंग कर कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की थीम कुष्ठ के विरूद्ध आखिरी युद्ध है। अभियान को 13 फरवरी 2021 तक जनपद के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में चलाया जाएगा।