- पंजाब से पधारे रागी जत्थे ने बाबा के इतिहास को बताया
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: शहीद बाबा दीप सिंह सेवा समिति की ओर से गुरुद्वारे में शहीद बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब से पधारे रागी जत्थे ने बाबा के इतिहास को बताया।
शनिवार को शहीद बाबा दीप सिंह सेवा समिति आदर्शनगर साध संगत की ओर से गुरुद्वारा रेलवे रोड में शहीद बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पंजाब से पधारे रागी जत्था भाई मनप्रीत सिंह, साथी भाई पीतम सिंह कोयल हजूरी रागी जथा पटना साहिब व भाई मोहितदीप सिंह हजूरी रागी जत्था गुरुद्वार के द्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी के इतिहास को सुनाया। शाम चार बजे तक गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।
अरदास साहिब व बाहर से आए रागी जत्थे व गणमान्य व्यक्तियों को शहीद बाबा दीप सेवा समिति की ओर से सिरपाओ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुघर के दास वर्तमान प्रबंधक, अध्यक्ष चरणजीत सिंह राणा, जनरल सेकेट्री हरमीत सिंह निराला, संरक्षक सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष नरपेंद्र सिंह, आडीटर हरमीत सिंह, हरचरन सिंह, मानवेंद्र सिंह, विक्की, कशमीर सिंह आदि साध संगत मौजूद रही। जैपाल सिंह, सतनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह फलौदिया को समिति की ओर से सम्मानित किया गया।