Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

कमिश्नर ने एनएचएआई के प्रोजेक्टस की समीक्षा की

  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे 31 दिसंबर तक पूरा हो

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने एनएचएआई के सभी एक्सप्रेस-वे के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की गहन समीक्षा की गई।

कमिश्नर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 235 मेरठ-बुलंदशहर, राष्ट्रीय राजमार्ग 58 मेरठ-मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय राजमार्ग 119 मेरठ-नजीबाबाद, राष्ट्रीय राजमार्ग 334 मेरठ-बागपत और राष्ट्रीय राजमार्ग 709ए मेरठ-शामली सेक्शन और मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर फोरलेन परियोजनाओ की प्रगति भी पर रखते हुए उनमें आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे परियोजना को अब 31 दिसंबर 2020 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है, इसके दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में सौंपे गए कार्यों को समय से पूर्ण कराएं ताकि परियोजना को निर्धारित समय में पूर्ण किया जा सके। इसमें अब कोई विलंब न होने पाए।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह संबंधित जिला प्रशासन व डीएम से निरंतर संपर्क में रहे और किसी भी प्रकार की समस्या से उन्हें तत्काल अवगत कराएं।

यदि फिर भी समाधान न हो तो मंडल कार्यालय को अवगत कराया जाए, अनावश्यक रूप से किसी मामले को लंबित न रखा जाए। एनएच-235 मेरठ-बुलंदशहर की समीक्षा करते हुए पाया गया कि 61 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे में वर्तमान में लगभग 250 मीटर लंबाई में कार्य अवशेष है।

परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि हापुड़ बाइपास के निकट पावर ग्रिड की लाइन ट्रांसफर ना होने के कारण ब्रिज का काम रुका है, इस संबंध में अधिकारियों को तत्काल लाइन शिफ्ट करने के लिए जिलाधिकारी व जिला प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img