- सपा नेता और भाकियू नेता ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में चलते भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत के बयानों से क्षुब्ध गुर्जर समुदाय के एक युवक पर सोशल मीडिया पर जाट समाज, जाट रेजिमेंट तथा राकेश टिकैत को गाली देने के आरोप लगाते हुए सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने कांधला थाने पर तहरीर दी है। सपा नेता ने वीडियो की जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मां की है।
क्षेत्र के गांव डांगरौल निवासी सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अनुज जावला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोशल साइट फेसबुक पर उसकी आईडी है। रविवार को उसकी फेसबुक आईडी पर एक युवक के द्वारा खुद को गुर्जर समाज से और लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर, बबला गुर्जर तथा अतुल प्रधान का समर्थक बताते हुए वीडियो पोस्ट की है।
3.50 मिनट की इस वीडियो में उक्त युवक के द्वारा जाट समाज और चौ. राकेश टिकैत को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जमकर गालियां दी गई हैं। इतना ही नहीं, वीडियो पोस्ट करने वाले युवक ने जाट समाज, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत एवं जाट रेजीमेंट के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अनुज जावला का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसको शीघ्र ही शामली में आकर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इसके अलावा उक्त मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू पंवार तथा अखिल भारतीय जाट महासभा के द्वारा दर्जनों लोगों ने कांधला थाने पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। इस मामले की जांच कर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।