- सिवालखास विधायक जितेन्द्र सतवाई पहुंचे खिलाड़ियों के बीच
जनवाणी संवाददाता |
जानीखुर्द/मेरठ: इससे सत्ता की हनक कहें या फिर स्टेटस सिंबल। सिवालखास विधायक जितेन्द्र सिंह सतवाई ने हाथ में खुली रिवाल्वर लेकर गुरुकुल सर्वोदय इंटर कॉलेज पांचली खुर्द में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल खेल विभाग के तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय ग्रामीण बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस दौरान प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए हाथ में रिवाल्वर लेकर विधायक का परिचय प्राप्त करना दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि यह रिवाल्वर विधायक की लाइसेंसी थी या फिर किसी और की, इसको लेकर तो कुछ स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
चर्चा का विषय बन गया। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी राजीव कुमार, प्रधानाचार्य सुभाष, प्रबंधक नवीन सिरोही, सुमित घाट, प्रवीण प्रधान अफजलपुर पावटी, आयुष चपराणा, संदीप ढडरा, विपिन चपराणा, संजय प्रधान घाट, सुमित चपराणा, दिनेश, टीटू प्रजापति नंगला जमालपुर, भीम, रामकुमार वकील, जिलामंत्री किसान मोर्चा पंकज चौहान, मोनू रोहटा आदि मौजूद रहे।