- फिलहाल फार्मा की दो सीटें हैं, चार सीटें बढ़ाने का प्रयास
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नेशनल मेडिकल काउंसिल की एक सदस्य टीम ने सोमवार को एलएलआरएम मेडिकल का दौरा किया। इस टीम के सदस्य डा. हरविन्द्र सिंह फरीदकोट की रिपोर्ट तय करेगी कि मेडिकल की फार्मा की सीटों में कितना इजाफा किया जा सकता है। फिलहाल मेडिकल में फार्मा पीसी की दो सीटें हैं।
मेडिकल काउंसिल की टीम के सदस्य का पूरे दिन का मेडिकल भ्रमण बेहद व्यस्त रहा। इस दौरान उन्होंने फार्मा डिपार्टमेंट की स्टेÑथ का जायजा लिया। कितने फैकल्टी हैं। कितने स्टूडेंट हैं। पास आउट होने वाले स्टूडेंट में ऐसे कितने हैं जो फार्मा में अपना भविष्य चुनते हैं।
एनएमसी की टीम के दौैरे के मद्देनजर मेडिकल प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थी। मेडिकल प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रयास है कि कम से कम चार सीटें पीजी फार्मा में और बढ़ा दी जाएं। फिलहाल मेडिकल में फार्मा की मात्र दो सीटें हैं। एनएमसी की टीम के मद्देनजर तमाम तैयारियां की गई हैं। उन्होंने दावा किया कि मेडिकल में चार और सीटों की दावेदारी को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।
वहीं, दूसरी ओर सुबह नौ बजे डा. हरविन्द्र सिंह मेडिकल पहुंच गए थे। आगमन के मद्देनजर मेडिकल प्रशासन की तैयारियां साफ नजर आती थीं। जिन विभागों में डा. हरविन्द्र सिंह को जाना था वहां चकाचक तैयारियां थीं। उन्होंने लाइब्रेरी, क्लास रूम आदि तमाम चीजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद देर शाम मेडिकल काउंसिल के सदस्य ने प्राचार्य डा. ज्ञानेन्द्र कुमार व मेडिकल प्रशासन के दूसरे अधिकारियों के साथ मीटिंग की।