- जिनके खिलाफ की गई कार्रवाई उन्होंने करा दिया प्राचार्य का घेराव, कार्रवाई पर हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एलएलआरएम मेडिकल में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पार्टियां की जाती हैं। ऐसे कुछ कर्मचारियों के रंगे हाथों पकडे जाने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस मामले को लेकर मेडिकल प्रशासन पर प्रेशर बनाने को जिन कर्मचारियों को बाहर किया गया।
उन्होंने बुधवार को पांच माह से वेतन न दिए जाने के आरोप लगाकर प्राचार्य का घेराव करा दिया। जबकि मेडिकल प्रशासन का कहना है कि विश्वा कंपनी के कर्मचारियों को हर माह 20 तारीख तक वेतन मिल जाता है। बुधवार को बड़ी संख्या में विश्वा कंपनी के संबद्ध कर्मचारी मेडिकल प्राचार्य के कक्ष के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है। पांच माह से वेतन नहीं मिला है।
प्राचार्य के घराव की सूचना पर कुछ सीनियर कर्मचारी नेता वहां पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करने वाले कर्मचारियों से बात की और समझाया कि जो कर रहे हैं उचित नहीं। जो कर्मचारी ड्यूटी पर शराब पीकर हंगामा करते हैं या फिर शराब पीकर ड्यूटी करते हैं उनके झांसे में न आएं।
पहले तो कर्मचारी प्राचार्य कक्ष से लौट गए, लेकिन कुछ देर बाद हंगामा करते हुए दोबारा वहां आ धमके। काफी देर तक गहमा-गहमी रही। वहीं, मेडिकल प्रशासन का कहना है कि विश्व कंपनी को प्रदेश सरकार की ओर से मात्र दो माह का ही कान्टेक्ट दिया गया है।
पिछले तीन माह से कंपनी अपनी ओर से इन कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर रही है। प्रत्येक माह की 20 तारीख तक सभी कर्मचारियों को सेलरी मिल जाती है। इसलिए सेलरी के नाम पर हंगाम उचित नहीं, लेकिन जहां तक ड्यूटी पर शराब पीने की बात है तो ऐसे कर्मचारियों से कोई रियायत नहीं की जाएगी।