जनवाणी संवाददाता |
नगीना: विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में चिकित्सकों द्वारा यूनानी चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
शनिवार को विश्व यूनानी दिवस के अवसर पर अकबराबाद चौक स्थित एक चिकित्सक के क्लीनिक पर आयोजित गोष्ठी में हकीम अजमल खां के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए यूनानी चिकित्सा में उनके योगदान की विस्तार से जानकारी दी गई। यूनानी चिकित्सा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए यूनानी चिकित्सा के लाभ बताए गए और चिकित्सकों ने कहा कि यूनानी चिकित्सा क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर डा. विकास अग्रवाल, डॉक्टर भूपेश चौहान, नाजिश सुहैल, डा. मौहम्मद दानिश, डा. मौहम्मद आरिफ अंसारी, डा. हसीबुर्रह्मान, डा. नदीम फारूकी, डा. आसिम जफर मुल्तानी, डा. आमिर इस्लाम, डा. नसीम अहमद आदि चिकित्सक मौजूद रहे।
अंत में डा. एहतेशाम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये आगामी वर्ष में यूनानी दिवस को बड़े स्तर पर मनाने की घोषणा की। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर वालेश विश्नोई ने तथा संचालन डॉक्टर मोहम्मद एहतेशाम ने किया।