- खैला स्थित तेजस इंस्टीटयूट आॅफ एजूकेशन में स्काउट गाइड शिविर का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: खैला स्थित तेजस इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग में स्काउट शिविर के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं को गाठ बांधना, संगीत, सेल्यूट करना सिद्धांत आदि के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम अधिकारी अजित यादव ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया।
खैला गांव स्थित तेजस इस्ंटीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग महाविद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए चल रहा पांच दिवसीय भारत स्काउट/गाइड शिविर के दूसरे दिन शिविर संचालक रामकृष्ण शर्मा ने बच्चों को प्रभात फेरी, सर्वधर्म, प्रार्थना, गाठ बांधना, ध्वज, शिष्टाचार, योगासन, बीपी के छह व्याम, 16 दिशाये, तारा मण्डलों द्वारा उतर दिशा का ज्ञान सेल्यूट, चिन्ह, सिद्धान्त आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अलावा सगीत का ज्ञान भी दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी अजित यादव ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। शिक्षा से हम अपने जीवन को नई ऊंचाईयां दे सकते है। इस मौके पर डा. प्रभा रानी, मनीष, सिद्धार्थ आदि ने सहयोग दिया।