- दत्तनगर गांव में पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद का जोरदार स्वागत
जनवाणी संवाददाता |
बालैनी: शुक्रवार को क्षेत्र के दत्तनगर गांव में तेजपाल सिंह के यहां पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद जगदंबिका पाल का ग्रामीणों ने ढोल नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि विपक्षीदल किसानों को बहकाकर कृषि कानून का विरोध करा रहे है, जो गलत है। यह कानून किसानों की तरक्की का रास्ता खोलने वाला है और इसलिए किसानों को इसका समर्थन करना चाहिए, ताकि उनकी तरक्की हो सकें।
शुक्रवार को बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गांव में तेजपाल सिंह के मकान पर माता के जागरण में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का ग्रामीणों ने उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व सीएम ने कहा कि आज मोदी राज में राम राज के समान है। जहां सबका साथ सबका विकास के मंत्र का साथ सरकार काम कर रही। किसान आंदोलन पर उन्होंने राकेश टिकैत के फसल जलाने वाले बयान पर कहा कि किसान नेता का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।
वह किसानों को भर्मित करने का काम कर रहे है। मोदी सरकार किसानों का बहुत सम्मान करती है, परंतु कुछ विदेशी ताकत ओर कांग्रेस नेता देश को तोड़ने का काम कर रहे है। 26 जनवरी पर हुए दिल्ली में दंगों पर उन्होंने कहा कि किसानों का मखोटा पहन देशद्रोहियों ने देश अखण्डता को चोट पहुंचाई।
जिसकी जांच चल रही है। इस बिल का स्वागत कर सरकार का हर कदम किसानों के हित ओर उनकी तरक्की के लिये उठेगा। इस मौके पर जीवन गिरी, अमित प्रधान, मलखान प्रधान, संजय प्रधान, अमित गिरी, लोकेश गोस्वामी, विनोद, धर्मेंद्र, बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।