Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

मुरादाबाद-सहारनपुर मार्ग पर बंद पड़ी ट्रेनें चलाए जाने को दिया ज्ञापन

  • प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

जनवाणी ब्यूरो |

नजीबाबाद: मुरादाबाद-सहारनपुर मार्ग पर काफी लम्बे समय से बंद पड़ी रेलगाड़ियों को चलाने की मांग करते हुए भारतीय किसान संघ की ओर से प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर ट्रेनों का संचालन कराए जाने की मांग की गयी है।

मंगलवार को भारतीय किसान संघ के मीडिया प्रभारी देव प्रताप सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर पहुंचे लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम बृजेश कुमार को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्ग पर बंद पड़ी पैसेन्जर व एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए संचालित कराया जाए।

जिससे क्षेत्र की जनता को आवागमन करने में सुविधा हो सके। कोरोना महामारी के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद कर दिए जाने से लोगों को गांवों से नगरों में आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेनों का संचालन बंद होने की वजह से अपने आसपास के नगरों में ठेला लगाकर फल, सब्जी, मूंगफली आदि बेचने और मजदूरी का काम करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।

जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी और भूखमरी बढ़ती चली जा रही है। ज्ञापन देने वालों में अवधेश कुमार, गौरव कुमार, राजीव राजपूत, धर्म पाल सिंह, गेंदाराम, विजय शंकर पाण्डेय, शिवम चौधरी आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img