- कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर अटेरना गांव के निकट हुआ हादसा
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: शनिवार देर शाम कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर अटेरना पुल के निकट दो बाइकों की टक्कर के बाद एक युवक को अज्ञात वाहन कुचल कर निकल गया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के पिठलोकर गांव निवासी नासिर पुत्र सनव्वर के साले की रविवार को शादी थी। शनिवार की रात वह बाइक पर सवार होकर अपने दूसरे साले नाजिम पुत्र जमशेद व साथी भूरा पुत्र इदरीश के साथ बाइक पर सवार होकर कैली गांव स्थित ससुराल जा रहा था।
इस दौरान वह जैस ही कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर अटेरना पुल के निकट पहुंचे तो सामने से तेज गति पर आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह नीचे गिर पड़े। तभी वहां से गुजरे अज्ञात वाहन ने नासिर को कुचल दिया।
हादसे में नासिर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
होमगार्ड की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
क्षेत्र के गांव ढढरा में होमगार्ड की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के परिजनों ने पति पर हत्या कर शव को पंखे से टांगने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थाना परतापुर क्षेत्र के गेझा गांव निवासी धनंजय की पुत्री रविता की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व ढढरा गांव निवासी होमगार्ड दिनेश पुत्र सत्यवीर के साथ हुई थी। रविता के 13 वर्षीय पुत्र आदि व 11 वर्षीय पुत्री खुशी है। शनिवार सुबह रविता के बच्चे कुराली स्थित शांति पब्लिक स्कूल के लिए और पति, ससुराल वाले खेत पर चले गये।
दोपहर करीब 11 बजे ससुराल वाले घर पहुंचे तो रविता का कही पता नहीं चला। घर में एक कमरे का दरवाजा बंद मिला तो शक हुआ। ग्रामीणों की मदद से ससुराल वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो रविता कमरे में पंखे से झूली हुई थी।
घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुुंची और शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो वहां पहुंचे रविता के परिजनो नें जमकर हंगामा किया। विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि पति व ससुराल वाले रविता के साथ आये दिन मारपीट करते थे। ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव वर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।