Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

केएस चिल्ड्रन एकेडमी में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड का किया वितरण

  • स्नेह ने प्रथम स्थान व आकृति ने द्वितीय स्थान किया प्राप्त

जनवाणी संवाददाता |

बरूकी: केएस चिल्ड्रन एकेडमी कोतवाली देहात में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शु​भारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर कोमल स्वरूप अग्रवाल, मैनेजर कपिल अग्रवाल व प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया।

कक्षा नर्सरी से कक्षा नौ व 11वीं तक के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में अविका कक्षा नर्सरी, उमायजा कक्षा एलकेजी, गर्व कक्षा यूकेजी इशिका कक्षा एक, देवांग कक्षा दो, अवनी कक्षा तीन, वंशिका जैन कक्षा चार, नमरा कक्षा पांच, ईशा कक्षा छ:, जतिन कक्षा सात, शिवांशी कक्षा आठ, कुमारी गायत्री कक्षा नौ, स्नेहा कक्षा 11 व मुस्कान कक्षा 11 रहे।

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में अल्तमस कक्षा नर्सरी, आहिल व उर्मिश कक्षा एलकेजी, तल्हा कक्षा यूकेजी, गौरांशी कक्षा एक, रक्षित कक्षा दो, रिम्सा अंसारी कक्षा तीन, सोफिया कक्षा चार, अनम तंवीर कक्षा पांच, प्रियांशी कक्षा छह, प्रियांशी कक्षा सात, फायजा कक्षा आठ, सुमैया कक्षा नौ, आकृति कक्षा 11, सैयद फैज कक्षा 11 रहे।

साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में अनाया कक्षा एलकेजी, मौहम्मद साद यूकेजी, तनिश कक्षा एक, शेह्बान कक्षा दो, चैत्राली कक्षा तीन, मुशीर अहमद कक्षा चार, आस्था कक्षा पांच, रिहान कक्षा छह, अशिंका कक्षा सात, इल्मा कक्षा आठ, आयशा कक्षा नौ, प्रिंसी कक्षा ग्यारह, इशिता कक्षा 11 व हिमांशु चौधरी कक्षा 11 रहे।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापिका कविता चौहान ने किया। मैनेजिंग डायरेक्टर कोमल स्वरूप अग्रवाल, मैनेजर कपिल अग्रवाल व प्र्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड व ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img