जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बीएसईबी बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा दे चुके विद्यार्थी तैयार हो जाएं। आज उनके इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। बीएसईबी यानी बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम सोमवार, पांच अप्रैल, 2021 को जारी किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, दोपहर तीन बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे। उनके साथ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और राज्य के शिक्षा सचिव भी मौजूद रहेंगे।
बोर्ड की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का वेरिफिकेशन संबंधी कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, रिजल्ट को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपलोड करने का कार्य भी पूरा हो गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से रविवार देर शाम ट्विटर पर जानकारी दी गई कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम पांच अप्रैल, 2021 को दोपहर तीन बजे बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने का तरीका और सीधा लिंक खबर में दिया गया है।
यहां देख सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दी गए वेबसाइट पर देख सकेंगे। ध्यान दें कि रिजल्ट जारी होने पर तकनीकी समस्या के कारण बोर्ड की वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 20 मार्च, 2021 को दसवीं परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी गई थी।
विद्यार्थी इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख सकेंगे
16.84 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी
इस साल करीब 16.84 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 10वीं परीक्षा 17 फरवरी, 2021 से लेकर 24 फरवरी, 2021 तक हुई थी। अब बीएसईबी की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा- 2021 के नतीजे सोमवार, पांच अप्रैल, 2021 को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट दोपहर तीन बजे तक जारी होगा।