जनवाणी ब्यूरो |
बिनौली: जिवाना गुलियान के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को शांति यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें आर्य समाज से जुड़े लोगों ने आहुति देकर स्वामी अग्निवेश के निधन पर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान हुई श्रद्धांजलि सभा मे अखिल भारतीय वेद प्रचार मंडल के अध्यक्ष प्रो.बलजीत सिंह आर्य ने कहा कि अग्निवेश ने समाज को रास्ते दिखाने के लिए पूरा जीवन लगा दिया। ऋषि दयानन्द की विचारधारा को उन्होंने आगे बढ़ाया। ऐसे संत को उनके कार्यों को हमे याद करना चाहिए।
रालोद जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह गठीना ने कहा कि स्वामी अग्निवेश ने महर्षि दयानंद की विचारधारा और आर्य समाज की परंपरा को मरते दम तक आगे बढ़ाया।
उन्होंने जीवन पर्यंत कुरीतियों, अंधविश्वास व कई सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए कार्य किया। उनके आदर्श, मूल्य, सिद्धांत व विचारों को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। हरपाल सिंह आर्य व ब्रजपाल आर्य ने वेदमंत्रों के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया। डॉ. सुनील आर्य, डॉ. राजीव कुमार, श्रीपाल धामा, सुशील वत्स, जितेंद्र आर्य, रविंद्र तोमर, मोनू राणा, चंद्रवीर सिवाच, सविता सिंह, मंजू, अदिति तोमर, तृप्ता गुप्ता, सुनीता धामा, नेहा, मुनेश आदि मौजूद रहे।