Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है पीड़ित सुनी, नहीं सुन रही पुलिस

  • जीवन भर की कमाई लेकर पत्नी साथी के हुई फरार
  • निवाड़ी थाने की पुलिस ने अभी तक नहीं की ठोस कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर क्षेत्र के थाना पतला निवासी एक व्यक्ति की पत्नी बैंक बैलेंस 80 से 85 हजार के साथ कीमती जेवरात, घर के बर्तन, कपड़े व घर में रखे अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि वह एक फैक्ट्री में काम करती थी और मौका पाकर उसी फैक्ट्री में साथ काम करने वाले एक लड़के के साथ फरार हुई है। हालांकि महिला के पति का कहना है उसे बहला फुसलाकर एक युवक अपने साथ ले जाकर कैद कर लिया है। फिलहाल पीड़ित पति ने थाने पर तहरीर दे दी है मगर, पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे पीड़ित दर दर की ठोकरें खाने को विवश है।

बता दें कि मोदीनगर क्षेत्र के थाना निवाड़ी अंतर्गत पतला नगर पंचायत के वार्ड संख्या—चार का रहने वाला है। पीड़ित पति सुनील कुमार पोद्दार पुत्र श्री कौशल पोद्दार की पत्नी शांती देवी निवाड़ी रोड पर स्थित एक कंपनी में काम करती थी जहां रोहित पुत्र किरन निवासी— अगरी पथरा, जिला बिजनौर के साथ बैंक बैलेंस 80 से 85 हजार के साथ कीमती जेवरात, घर के बर्तन, कपड़े व घर में रखे अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई।

पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी शांती से एक बार बात हुई थी तो वह कह रही थी मुझसे भूल हो गई है। यह आदमी मुझे कैद करके रखा है। यहां से बचाकर ले चलो। इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। पीड़ित पति ने थाने पर दिए तहरीर में कहा है कि आरोपी युवक रोहित पत्नी शांती को धन की लालच में हानि पहुंचा सकता है। इस पूरे प्रकरण में मुकामी पुलिस ने तहरीर लेने के बाद कार्रवाई करने से तरा रही है। फिलहाल पीड़ित की सुनवाई पुलिस करने को तैयार नहीं है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img