- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: मंगलवार देर रात शहर के एक नर्सिंग होम में उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। बालक साइकिल से गिरकर घायल हुए था। परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा किया।पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शामली शहर के मोमीन नगर निवासी अशरफ का 10 साल का बेटा मंगलवार की देर शाम को साइकिल चलाते हुए गिर गया था। जिसमे वह घायल हो गया था। परिजनों ने घायल बालक को शहर के बुढ़ाना रॉड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। देर रात को उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई।
जिससे गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा कर दिया। उनका आरोप था काफी मिन्नत करने के बाद भी डाक्टर नही आये और स्टाफ से ही उपचार करते रहे जिससे बालक की मौत हो गई। अस्पताल पर हंगामे की सूचना पर कोतवाली शामली पुलिस वहां पहुंची और परिजनों को समझाकर मामला शांत किया।
पुलिस ने बालक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली शामली के एसएसआई सत्य नारायण दहिया का कहना है कि इस मामले में अभी तहरीर नही आई है।
दुःखद