Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

आजाद समाज पार्टी के नेता की मौत के मामले में बेटे ने कराया हत्या का मुकदमा

जनवाणी ब्यूरो |

कैराना: कैराना क्षेत्र के गांव बराला बाईपास पर एक दिन पूर्व गाड़ी के अंदर मिले प्रॉपर्टी डीलर एवं आजाद समाज पार्टी के नेता की मौत के मामले में बेटे ने एक नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

मंगलवार की सुबह कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बराला बाईपास पर रजबाहे की पटरी के निकट एक आई-20 कार की पीछली सीट पर एक शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा गाड़ी से शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई।

मृतक की शिनाख्त मुरसलीन पुत्र शहजाद निवासी पांवटी कलां हाल निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतक के शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया था।

मृतक के भाई फाजिल ने बताया था कि मृतक मुरसलीन प्रोपर्टी डीलर का काम करता था। मृतक बिरादरी का चेयरमैन भी था। वह हाल ही में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी में शामिल हुआ था। वहीं देर रात मृतक के बेटे शाहरुख ने कोतवाली में आजम निवासी टपराणा, थाना झिंझाना, व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

उधर, सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।इस मामले में कार्रवाई जारी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img