- नगीना पुलिस व स्वाट टीम ने पकड़े चोर
- आरोपियों पर दर्जनों की संख्या में मुकदमें दर्ज
जनवाणी ब्यूरो |
नगीना/बिजनौर: नगीना पुलिस व स्वाट टीम ने दो शाति चोरों को पकड़ा साथ ही दो चोर फरार हो गए। इनके पास से चरस, अवैध शस्त्र और चोरी की कार बरामद की। इन आरोपियों पर दर्जनों की संख्या में मुकदमें दर्ज हैं।
नगीना पुलिस व स्वाट टीम ने अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दो अभियुक्त को पकड़ा। वसीम उर्फ गलकटा पुत्र फुरकान निवासी मौहल्ला बंदूकचियान थाना धामपुर व अलताफ पुत्र महताब अली निवासी मौहल्ला कलालान कस्बा थाना नगीना निवासी है।
इनके पास से एक किलो चरस, अवैध शस्त्र, सैंट्रो गाड़ी व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए। ये चोर बढ़ापुर रोड ईदगाह के पास से गिरफ्तार किए गए। इनके दो अन्य साथी शाहिद उर्फ पप्पी पुत्र स्व. ताहिर व कासिम पुत्र एहतेशामुद्दीन उर्फ शानू निवासी मौ. कलालान कस्बा थाना नगीना अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।
इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठित कर दी गई। पूछताछ में अभियुक्तों से पता चला कि 11 सितंबर की रात में ग्राम शहजादपुर शेरकोट से दो भैंसे चोरी कर किसी अजांन व्यक्ति का 28 हजार रूपये में बेच कर पैसे आपस मे बांट लिये थे।
13 और 14 सिंतबर को रात को मौ. पहाडी दरवाजा नगीना में एक घर से 22 हजार रुपये चोरी किये थे और बताया कि सैंट्रो गाडी का प्रयोग चोरी में करते थे। इन पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें भी दर्ज हैं।
पुलिस टीम में नगीना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे, अजय कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार, शेखर प्रेमी और पदम सिंह आदि रहे।