Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

अब दूरदर्शन और स्वयं प्रभा चैनल से होगी पढ़ाई

  • शासन ने माध्यमिक स्कूलों में आनलाइन क्लॉस शुरू कराने के दिए निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा यानि यूपी बोर्ड के विद्यालयों में अब स्वयं प्रभा एवं दूरदर्शन चैनल के माध्यम से आनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी।

शासन की ओर से यूपी बोर्ड का शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसके अनुरूप कक्षावार कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। बोर्ड की ओर से शिक्षण सामग्री दीक्षा पोर्टल एवं यूट्यूब पर लिंक के जरिए वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

स्वयं प्रभा चैनल एवं दूरदर्शन की ओर से दी गई शिक्षा का मूल्यांकन करने के लिए विद्यालयों की ओर से समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आनलाइन शिक्षण का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों की ओर से बनाए गए वाट्सऐप ग्रुप के जरिए किया जाएगा।

स्कूल प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप आनलाइन शिक्षण, वाट्सऐप के माध्यम से प्रयोगात्मक एवं प्रोजेक्ट वर्क को शिक्षक पूरा करवाएंगे। दीक्षा पोर्टल, यूट्यूब, वाट्सऐप एवं पोर्टलों पर लिंक के जरिए छात्रों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

आनलाइन शिक्षण को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एनआईसी के तकनीकी विशेषज्ञों अथवा अन्य विशेषज्ञों से मदद लेकर जिले के प्रधानाचार्यों को वेबिनार आनलाइन शैक्षिक परामर्श एवं वाट्सऐप के माध्यम से शिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षित करेंगे।

हर महीने छात्रों का मूल्यांकन, मासिक परीक्षा के बाद कमजोर छात्रों को शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने शिक्षक-अभिभावक समिति की बैठक शैक्षिक प्रगति की जानकारी साझा करने के निर्देश भी दिए हैं।

इसके अलावा बोर्ड सचिव ने कोविड-19 के नियमों के अनुसार बच्चों की आनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने के लिए भी कहा है। खेलकूद, एनसीसी स्काउटिंग, एनएसएस एवं सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियों की रूपरेखा अगस्त महीने में ही तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.