Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

सिसौली में किसानों ने बुलाई पंचायत तो भाजपाईयों ने घेरा थाना

  • किसान भवन पर किसानों का सैलाब उमड़ने से सियासत गरमाई

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: बुढाना विधायक पर हमले के बाद एक बार फिर भाकियू व भाजपा के बीच टकराव के आसार शुरू हो गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जहां, केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान सैकडों समर्थकों के साथ भौराकला थाने में जमे हैं, तो वहीं सिसौली में किसान भवन पर किसानों का सैलाब उमडने से जनपद का माहौल गरमा गया है। पूरी सिसौली छावनी में तब्दील कर दी गई है। जिले के दोनों आला अधिकारी भी भौराकला थाने में कैम्प कर स्थिति की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

मामला जनपद की बुढाना विधानसभा सीट से भाजपा के निर्वाचित विधायक उमेश मलिक के साथ भारतीय किसान यूनियन की राजधानी के रूप में विख्यात कस्बा सिसौली में हुए हमले और गाडी पर पथराव व काली स्याही पोतने से जुडा है।


08 8

आमने-सामने आ गए विधायक समर्थक व किसान

विधायक की गाड़ी घेरने की सूचना मिलने पर ओमेंद्र मुखिया और अन्य भाजपा कार्यकतार्ओं ने मौके पर पहुंकर उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, वही विधायक उमेश मलिक के सुरक्षाकर्मियों ने भी इन उग्र युवकों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी ग्रामीणों का हंगामा और भाजपा के विधायक के खिलाफ नारेबाजी को देखते हुए ओमेंद्र मुखिया तथा अन्य समर्थकों का इन प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के साथ आमना-सामना हो गया। दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई। इसी बीच कुछ युवकों ने काली स्याही लाकर विधायक के ऊपर फेंकने का प्रयास किया। इस प्रयास में काली स्याही विधायक की सफेद रंग की स्कार्पियो कार संख्या यूपी 12 बीए 4444 पर जा गिरी। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सबसे पहले डायल 112 के अंतर्गत चलने वाली पीआरवी 2223 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची बीच-बचाव करने के कारण एक पुलिसकर्मी की वर्दी पर भी काली स्याही गिर जाने के कारण खाकी वर्दी का रंग भी सियाह हो गया था।


बताया जा रहा है कि विधायक सिसौली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापिस लौट रहे थे तो उन पर सैकड़ों उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने घेराव कर हमला कर दिया। इस भीड़ में शामिल युवकों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विधायक के खिलाफ भी नारे लगाते हुए उनकी गाड़ी पर काली स्याही फेंक दी।

इसके साथ ही गाड़ी पर पथराव किया गया। हमला करते हुए गाड़ी के शीशों को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ईट पत्थर बरसाते हुए चकनाचूर कर दिया गया।

पुलिस फोर्स ने बड़ी मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों के साथ टूटी गाड़ी में भाजपा विधायक उमेश मलिक को गांव से बाहर निकाला। इस मामले से जिले में तनाव के हालात पैदा हो गए हैं। पुलिस के आला अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे, वहीं भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी थाने पहुंच गए।

मुजफ्फरनगर: सिसौली में किसानों ने भाजपा विधायक की गाड़ी पर किया पथराव, कालिख फेंकी

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस की हुई वाहन चोरों से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: कुतुबशेर थाना पुलिस की शातिर वाहन...
spot_imgspot_img