Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण सप्ताह” के अंतर्गत किया सघन पौधारोपण

जनवाणी सवांददाता |

मेरठ: एनवायरमेंट क्लब के द्वारा‌ रविवार ‌को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत ऑर्चिड ग्रीन ग्रहम सोसाइटी, बिजली बंबा बाईपास, दिल्ली रोड़ में सघन पौधारोपण किया गया।

इस मौके पर अमरुद, कनेर, सहजन, जामुन आदि के पेड़ रोपे गए। क्लब के संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि ओजोन परत को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना जरूरी है और ना केवल पौधारोपण उन पेड़ों की देखरेख करना भी अति आवश्यक है’।

कहा कि वातावरण में पैदा हो रही गर्माहट को कम करने का सबसे बड़ा जरिया पौधारोपण है। ओजोन परत को बचाने के लिए पौधारोपण करना चाहिए और इससे हमारी ओजोन परत भी बेहतर होगी। सभी ने पर्यावरण संरक्षण एवं ओजोन परत संरक्षण की शपथ ली और कहा कि पर्यावरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। क्लब के उप सचिव पीयूष शर्मा ने कहा की ओजोन परत को बचाना यानी अपने भविष्य को बचाना है, क्योंकि यदि ओजोन परत नहीं बचाई तो भविष्य के परिणाम भयावह होंगे।

इस मौके पर आज पौधारोपण कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक सावन कनौजिया, सचिव प्रतीक कौशिक, उप सचिव पियूष शर्मा, सार्थक पाराशर, विधि कौशिक, कुशल पाल, देव बिष्ट, दीपक सैनी, आरिन गुप्ता, हर्ष राय, विशाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img