जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: रमाला थाना क्षेत्र के ककड़ीपुर गांव के जंगल में अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। शव के शरीर पर किसी धारदार हथियार से वार किए गए थे। संभावना जताई जा रही है।
संभावना जताई जा रही कि रात्रि में ही युवक की हत्या की गई होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया।शव की शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ककड़ीपुर में रविवार सुबह खेत से चारा लेने गए थे। किसानों ने खेत में एक युवक का लहुलुहान शव पड़ा देखा। किसानों शव के पड़ा होने की सूचना गांव के ग्राम प्रधान को दी।
ग्राम प्रधान ने रमाला पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची रमाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
रमाला थाना पुलिस ने बताया कि शव के शरीर पर किसी धारदार के निशान थे। शरीर पर लाल शर्ट, नीले रंग का लोअर व काले रंग का मास्क उसके बराबर में पड़ा था।
रमाला पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।