Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

दोघट के पूर्व चेयरमैन के चार दिन से लापता पिता मिला शव

  • चार दिन पहले घर से बिना बताए ही निकल गए थे पूर्व चेयरमैन के पिता

जनवाणी संवाददाता |

दाहा: कस्बा दोघट के पूर्व चेयरमैन वायरन पंवार के चार दिन से लापता पिता का शव टीकरी के जंगल में मिला। उसके परिजन लगातार उसकी जंगल में खोजबीन कर रहे थे। दोघट थाने में इस संबंध में मृतक के पुत्र वायरन पंवार ने गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी।

दोघट निवासी पूर्व चेयरमैन वायरन पंवार ने बताया कि उसके पिता लख्मीचंद (82) पंद्रह सितंबर को घर से बिना किसी को बताए चले गए थे।जब वह सायं तक भी घर नहीं पहुंचे तो उसकी खोजबीन शुरू की। किसी ने उसके परिजनों को बताया कि लख्मीचंद को खेतों की तरफ जाते हुए देखा है। दोघट के लोगों ने उसे जंगलों में खोजना शुरू कर दिया।

कई दिन तक वह जंगलों में खोजते रहे। जिसका काफी तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चल पाया था। शनिवार को चार-पांच ट्रैक्टर ट्रॉली में सैंकडों लोगों ने बैठकर दोघट का जंगल खोजने के बाद टीकरी के जंगल में खोजबीन शुरु की। जब वह टीकरी-असारा गांव के रास्ते पर पहुंचे तो एक ईंख के खेत से उन्हें दुर्गंध महसूस की। कुछ लोग ईंख के खेत में पहुंचे तो उन्हें अंदर शव पड़ा दिखा।

शव को पलट कर देखा तो शव की लख्मीचंद पुत्र फेरूसिंह के रूप में शिनाख्त की। शव का मुंह जमीन में नीचे धंसा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि वह ईंख के खेत में घुस गया होगा। किसी कारण से छ्ह वहां गिर गया। उससे उठा नहीं गया होगा। जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पुलिस ने कानूनी कारवाई के लिए परिजनों से कहा तो परिजनों ने इन्कार कर दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस माैके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की भीड़ जमा थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img