जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पायल ने ट्वीट किया था कि अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया है। अनुराग पर आरोप लगाने के बाद अब पायल डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाली हैं।
पायल के वकील नितिन का कहना है, ‘हम ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सोमवार को शिकायत दर्ज कराएंगे। हमने पेपर वर्क किया है। पायल ने फैसला ले लिया है कि वह अब अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी।’
Payal Ghosh has decided to lodge an FIR against the accused. We will file a complainat at Oshiwara Police Station tomorrow. We are doing paperwork today. She has decided that she will lodge FIR against Anurag Kashyap: Advocate Nitin Satpute, lawyer of actor Payal Ghosh https://t.co/5uywnUVump pic.twitter.com/shnO36RNpN
— ANI (@ANI) September 20, 2020
पायल ने ट्वीट के बाद इस मामले की पूरी कहानी बताई है। पायल ने कहा, ‘पहले मैं अपने मैनेजर के साथ अनुराग से मिली। फिर मैं उनके घर में मिली। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की थी। उनका बिहेवियर देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था, लेकिन जब दूसरे दिन उन्होंने अपने घर बुलाया तो चीजें ठीक नहीं हुई मेरे साथ। इसी बारे में मैने बात की।’
पायल ने आगे बताया, ‘उन्होंने मुझे अन्कम्फर्टेबल महसूस कराया। जो भी हुआ था, मुझे बुरा लगा वैसा होना नहीं चाहिए क्योंकि ना तो मैं उनके साथ काम कर रही थी, ना ही उनसे कोई जान पहचान थी और ना ही हम दोस्त थे। अगर कोई आपके पास काम के लिए आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि हर कोई उन सब चीजों के लिए तैयार है। उन्होंने मुझे असहज महसूस कराया।’