Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

दबिश देने गई पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

  • लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में चरस और सट्टे का जमकर फलफूल रहा कारोबार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एसएसपी प्रभाकर चौधरी की सख्ती के बावजूद लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में चरस व सट्टे का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। हालांकि थाना पुलिस आए दिन ऐसे कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी को लेकर दबिशें दे रही है। लेकिन चरस व सट्टा कारोबार के सरगना हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते है। यही नहीं गुरुवार को दबिश मारने गई पुलिस के साथ चरस माफियाओं ने हाथापाई तक कर दी। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर आरोपियों को दौड़ाया।

गौरतलब है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर स्थित परवेज डेरी वाली गली का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोग खुलेआम चरस बेचते हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के माध्यम से थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इसके बाद भी मजीद नगर में खुलेआम चरस का कारोबार किया जा रहा है।

गुरुवार को थाना इंस्पेक्टर ने भारी पुलिस बल के साथ मजीद नगर निवासी परवेज के घर दबिश मारी। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई कर दी। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर आरोपियों को दूर तक दौड़ाया। वहीं, थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि परवेज के खिलाफ चरस तस्करी करने के मामले में केस दर्ज है। जिसके चलते गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश मारी गई थी। हालांकि वह अपने घर से फरार मिला, लेकिन जल्द ही परवेज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीओ ने भी मारी दबिश सीसीटीवी खंगाले

चरस माफियाओं के द्वारा लिसाड़ी गेट पुलिस के साथ हाथापाई करने की जानकारी होने पर सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने भारी पुलिस बल के साथ चरस माफिया परवेज के घर दबिश मारी। हालांकि सीओ को परवेज के घर कोई नहीं मिला। इसके बाद सीओ ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने के आरोपियों की पहचान जुटाई। भारी पुलिस बल को देख मजीद नगर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सीओ का कहना है कि पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img